Timed out in cricket: श्रीलंका के मध्यक्रम बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए है. वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें टाइम आउट दिया गया. मैथ्यूज एक भी गेंद नहीं खेले और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. जैसे ही उन्होंने ड्रेसिंग रूम को नए हेलमेट के लिए कहा वैसे ही शाकिब और बांग्लादेश टीम ने "टाइम आउट" आउट की अपील की और अंपायरों ने अपील को मान लिया.
वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश ने विकेट गिरने के बाद ग्राउंड पर आने में देरी करने पर मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की जिसके बाद अंपायर ने उन्हें टाइम आउट करार दिया. मैथ्यूज को टूटे हुए हेलमेट के कारण मैदान पर आने में देरी हुई थी.
क्या है टाइम आउट का नियम?
ICC द्वारा बनाये गए नियमों में टाइम आउट भी एक प्रकार का आउट माना जाता है. ICC के 40.1.1 के अनुसार, विकेट गिरने के बाद 3 मिनट के भीतर बल्लेबाज को अगली गेंद खेलने के लिए आना होता है. गौरतलब है कि इस विश्व कप में यह समय 2 मिनट निर्धारित किया गया है.
यदि बल्लेबाज क्रीज पर आने पर देरी करता है तो गेंदबाजी करने वाली टीम द्वारा अपील किये जाने के बाद बल्लेबाज को आउट दे दिया जाता है.
क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा:
146 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी बल्लेबाज को टाइम आउट दिया गया है. मैथ्यूज को अपनी पहली गेंद का सामना करने में दो मिनट से अधिक का समय लगा, जिसके बाद उन्हें आउट दिया गया. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट, पुरुष या महिला, में यह पहली बार था कि किसी बल्लेबाज को "टाइम आउट" नियमों के अनुसार आउट दिया गया है.
मैच के दौरान क्या हुआ?
मैथ्यूज को 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये. जिसके बाद उनको अपने हेलमेट को लेकर दिक्कत हुई. जिसके बाद मैथ्यूज ने पवेलियन से दूसरा हेलमेट मंगवाया. इस देरी को देखते हुए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ आउट की. जिसके बाद अंपायर मराइस इरास्मस और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने बातचीत के बाद मैथ्यूज को आउट दे दिया.
News by; SM Hindi News Bihar
Comments
Post a Comment