मनी मिराज के बारे में संक्षिप्त जानकारी (Information About Mani Meraj)
मनी मेराज बिहार के किशनगंज मैं एक गरीब परिवार में पैदा हुआ था और इन्होंने अपनी पढ़ाई अपने गांव के स्कूल में ही कंप्लीट किया और यह ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है दसवीं तक पढ़े हैं फिर भी इन्होंने अपने कॉमेडी वीडियो और टैलेंट के दम पर आज बिहार ही नहीं पूरे भारत में नाम कमा रहे हैं के साथ पैसे भी कमा रहे हैं मनी मेराज ने अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सबसे पहले टिक टॉक (tiktok) पर स्टार्ट किया था जहां पर उनको 3 से 4 मिलियन (million) तक फॉलोअर्स थे लेकिन भारतीय गवर्नमेंट द्वारा 2020 में टिक टॉक (tiktok) को बंद करने के बाद इन्होंने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर, फेसबुक ट्विटर और इंस्टाग्राम पर के द्वारा अपना कॉमेडी वीडियो और प्रतिभा से लोगों के दिल में जगह बनाये है और आज इनके पास कुल 10 लोग काम कर रहे हैं और हर एक व्यक्ति की अपनी खुद की पहचान है
मनी मेराज का जीवन परिचय (Mani Meraj Biography in Hindi)
- पूरा नाम (Full Name) ______मनी मेराज
- अन्य नाम (Other Name)______ मनी
- पेशा (Profession)______यूट्यूबर, इंस्टाग्राम स्टार, सोशल मीडिया स्टार
- जन्म तिथि (Birth Date)_____25 दिसंबर 2004
- उम्र (Age)____19 साल (2023)
- जन्म स्थान (Birth Place)____किशनगंज,बिहार
- राष्ट्रीयता (Nationality)_____भारतीय
- गृहनगर (Hometown)_____किशनगंज,बिहार
- धर्म (Religion)___________मुस्लिम
- वैवाहिक स्थिति (Marital Status)_____अविवाहित
- शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) _____12वीं
- कद (Height)_______5 फुट 7 इंच
- वजन (Weight)_____62 किलोग्राम
- आंखों का रंग (Eye Colour) ____काला
- बालों का रंग (Hair Colour) ____काला
- नेट वर्थ (Net Worth)___1+ करोड़ रूपये Estmated
मनी मेराज टीम में कितने लोगो है ? (How many people are there in Mani Meraj team?)
मनी मेराज के पास एक प्रोफेशनल टीम है जिसके माध्यम से वह कोई भी वीडियो या कॉमेडी वीडियो शूट करते हैं इनके पास लगभग कुल 10 या 10 से अधिक व्यक्तियों का टीम है जिसमें नाम नीचे दिए हुए हैं एक का नाम है बंटी जो की वीडियो में काफी हंसता है इसी तरह तरह से कई लोग जो कि सभी में मैं कुछ ना कुछ अभिनय की क्वालिटी होती है
मनी मेराज का सोशल मीडिया अकाउंट (Mani Meraj Social Media Account)
Mani Meraj Instagram @manimeraj09
Mani Meraj Facebook Mani Meraj Vines
Mani Meraj Youtube @ManiMerajVines
Mani Meraj Email Id manimerajvines@gmail.com
Mani Meraj Mobile No. xxxxxxxxxx N/A
News By: SM Hindi News Bihar
Comments
Post a Comment