GOPALGANJ: सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल होने के लिए लोग कुछ भी कर बैठते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर गोपालगंज से सामने आई है। इस तस्वीर में एक युवक महिषासुर को अपना मौसा बता कर राक्षस की प्रतिमा से लिपट जाता है। उसके बाद युवक रोने लगता है। जब लोग हंसते हैं, तब वो उठकर डांस करने लगता है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग लगातार देख रहे हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है? इस पूरी घटना को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया है। उसके बाद इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया है। जहां लोग इसे देखकर खूब हंस रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
मूर्ति विसर्जन के दौरान की घटना
गोपालगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक युवक दुर्गा मां की प्रतिमा के साथ खड़े राक्षस की मूर्ति को पकड़ कर रोने लगा। वह उन्हें मौसा बताकर लगातार रो रहा था। उसके रोने के इस ड्रामा को देखकर आसपास खड़े लोग ठहाके लगाने लगे। जिसे देखकर रोने वाला वह युवक ठुमके भी लगाने लगा। अब युवक के इस हरकत का वीडियो लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं इस वीडियो में युवक की अजीबोगरीब हरकत को देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।
राक्षस से लिपटकर रोने लगा युवक
युवक कभी महिषासुर को मौसा संबोधित कर रहा था। तो कभी उस मूर्ति को गले लगा रहा था। कभी उन्हें चुम रहा था। दहाड़े मारकर रोने का ड्रामा करते युवक के इस वीडियो को देखकर लोग खूब मजा ले रहे है। इस वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे और आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे। गोपालगंज जिले में वायरल हुए इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि युवक ने जो किया है, उसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी। वीडियो में युवक राक्षस की प्रतिमा से लिपटकर रोते हुए साफ देखा जा रहा है।
महिषासुर को बताया मौसा
दावा किया जा रहा है की यह वीडियो गोपालगंज शहर के कमला राय कॉलेज के पास स्थित पूजा समिति के पास का है। कमला राय कॉलेज के समीप पूजा समिति के द्वारा मूर्ति की स्थापना की गई थी। कल बुधवार को गोपालगंज में मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम था। इस विसर्जन के दौरान ही नवदुर्गा पूजा समिति के द्वारा भी मूर्ति का विसर्जन करने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान अंबेडकर चौक के पास रहने वाला एक युवक वह मूर्ति के पास पहुंचा और वहां पर राक्षस के प्रतिमा के पास खड़ा होकर रोने लगा।
News by: SM Hindi News Bihar
Comments
Post a Comment