Gopalganj Durga Puja: गोपालगंज में दुर्गा पूजा पंडाल में अधिक भीड़ होने के कारण भगदड़, 3 की मौत

Gopalganj Durga Puja: गोपालगंज में दुर्गा पूजा पंडाल में अधिक भीड़ होने के कारण भगदड़, 3 की मौत


बिहार के गोपालगंज में दुर्गा पूजा पंडाल में अधिक भीड़ होने के कारण भगदड़ मच गई. हादसे में दो महिला समेत तीन की मौत हो गई. हादसे में दर्जनभर लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दाखिल कराया गया है.

हादसा नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड में स्थित राजा दल पूजा पंडाल के पास की है. जहां पर अचानक से हुई भगदड़ में दो महिला और एक बच्चे की मौत हो गयी. तीनों मृतकों के शव को सदर अस्पताल में लाया गया है. इनकी पहचान के लिए छानबीन की जा रही है.

गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि राजा दल पूजा पंडाल के द्वार से थोड़ी दूर पहले भीड़ में 1 बच्चा गिर कर दब गया था. बच्चे को बचाने के क्रम में दो बुजुर्ग महिलाएं झुकी और भीड़ में दब गई. दोनों महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत हुई, तत्काल उन्हे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनका देहांत हो गया. मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट और पुलिस बल ने तत्काल स्थिति नियंत्रण में लिया. फिलहाल हालात सामान्य है.

News by: SM Hindi News Bihar

Comments