
PATNA BIHAR: पटना में बेखौफ बदमाशों ने अब पुलिस के एक जवान को गोली मार दी. घटना रविवार सुबह की है जब परसा बाजार थाना अंतर्गत पटना पुनपुन मार्ग पर मंगली चक के पास बदमाशों ने पुलिसकर्मी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. राहगीरों से लूट व छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे इन बदमाशों रोकना जवान को महंगा पड़ गया और अपराधकर्मियों ने जवान के पेट में गोली मार दी. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलती है पुलिस महकमे मे खलबली मच गया.
पटना के परसा बाजार थाना में हड़कंप मचा हुआ है. थाना क्षेत्र में लूटपाट के दौरान एक जवान को अपराधियों ने गोली मार दी है. दरअसल, घटना रविवार की है जब सुबह कुछ बदमाश राहगीर के साथ लूटपाट कर रहे थे. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक पुलिस के जवान की नजर इसपर पड़ी तो उसने विरोध किया और अपराधी पर कार्रवाई करने बढ़ गए. पुलिस के जवान को यह कदम भारी पड़ गया. बदमाश इतने बेखौफ थे कि उसने पुलिस के जवान को ही गोली मार दी. गोली पुलिस जवान के पेट मे लगी है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया.घायल जवान एटीएस का बताया जा रहा है.
वहीं अब अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापमारी की जा रही है. घटना की पुष्टि करते हुए परसा बाजार थाना अध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि मंगलीचक के पास किसी राहगीर से अपराधी लूटपाट का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान वहां से एक पुलिस का जवान भी गुजर रहा था. पुलिस के जवान ने अपराधियों को ललकारा और उससे भिड़ गया. उसके बाद अपराधियों ने पुलिस जवान के पेट में गोली मार दी. जवान को एक गोली लगी है. गंभीर हालत में फिलहाल इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. वही अपराधियों के धड़ पकड़ के लिए आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. छापेमारी की जा रही है.
News by: SM Hindi News Bihar
Comments
Post a Comment