बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत बोधगया, नगर, बांकेबाजार, डोभी, गुरुआ, शेरघाटी, डुमरिया, टेकारी प्रखंड के विभिन्न 15 पंचायत /वार्ड में रिक्त विकास मित्र के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है, इस पद हेतु आहर्ता प्राप्त अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन सम्बंधित कार्यालय में निर्धारित तिथि तक जमा कर सकते हैं विस्तृत जानकारी के लिए ओफिसिअल नोटिफिकेशन देखें |Advt No : PR-009987 (District) 2023-24
बिहार विकाश मित्र ऑफलाइन आवेदन 2023
प्रखंड/नगर निकाय कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की तिथि
- आवेदन प्रारंभ: अक्टूबर/2023
- अंतिम तिथि: 31/10/2023
- मेरिट सूची प्रकाशित: 03/11/2023
- आपत्ति : 07/11/2023 से 10/11/2023 तक
- अंतिम योग्यता/चयन सूची: 10/11/2023
- कार्यभार ग्रहण/नियोजन : 14/11/2023
Vikas Mitra Application Fee
GEN/EWS/OBC : Rs- No Fees
SC/ST/PH : No fee
Age Limit As On 01/01/2023
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 60 Years
चयन हेतु योग्यता :-
(1) आवेदन की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होगी ।
(2) आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होगी ।
(3) आवेदन महादलित परिवार से होगा। पंचायत / वार्ड समूह (शहरी) में जिस महादलित जाति की बहुलता होगी उसी जाति के अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा ।
(4) जिस पंचायत / वार्ड समूह (शहरी) से विकास मित्र का चयन किया जाना है, वही के निवासी से आवेदन प्राप्त किया जाएगा एवं चयन किया जाएगा ।
(5) जाति प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा ।
(6) निवास प्रमाण-पत्र अद्यतन संलग्न करना होगा |
आवेदन संबंधित प्रखंडों में प्राप्त किया जायेगा। आवेदन पत्र कार्य योजना निम्नवत निर्धारित किया जाता है :-
(i) आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि :- 31.10.2023
(ii) मेघा सूची तैयार करना एवं प्रकाशन की तिथि :- 03.11.2023
(iii) अनुमण्डल पदाधिकारी के अध्यक्षता मे चयन समिति की बैठक की तिथि :- 06.11.2023
(iv) चयन सूची की प्रकाशन एवं आपत्ति प्राप्त करने की तिथि :- 10.11.2023
(v) आपत्ति निराकरण करने की तिथि :- 11.11.2023
(vi) अंतिम रूप से चयन सूची तैयार कर नियोजन पत्र वितरण करने की तिथि :- 14.11.2023
Download Form Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
News By; SM Hindi News Bihar
Comments
Post a Comment