कंगना ने 'तेजस' न देखने वालों को एंटी नेशनल कहा, लोगों ने लिए जम के मजे

कंगना ने 'तेजस' न देखने वालों को एंटी नेशनल कहा, लोगों ने लिए जम के मजे

Tejas Movie Review: Kangana Ranaut की Tejas को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके है. पांचवें दिन फिल्म ने 35 लाख के आसपास कमाए हैं. फिल्म का कलेक्शन हर नए दिन नया लो छू रहा है. सोमवार यानी चौथे दिन कलेक्शन 40 लाख था और पांचवें दिन उससे भी कम. पांच दिनों में फिल्म ने सिर्फ 4.50 करोड़ कमाए हैं. दूसरी ओर इसके साथ रिलीज हुई 12th Fail बढ़िया पैसे कमा रही है. कंगना की फिल्म को जनता देखने जा नहीं रही है. हाल ही में उनका एक बयान आया है. इसमें उन्होंने कहा है कि दुश्मन लोग और एंटी नेशनल तत्व इस फिल्म के पीछे पड़े हुए हैं. इस बेतुकी बात पर जनता उन्हें खूब सुना रही है.

1. PuNsTeR नाम के अकाउंट से लिखा गया:
कंगना ने पहले ये क्लेम किया कि तेजस के टिकट इसलिए नहीं बिक रहे हैं क्योंकि कोविड के बाद थिएटर में फुटफॉल कम हो गया है. अब वो कह रही हैं कि एंटी नेशनल लोग उनकी फिल्म के पीछे पड़े हैं. इन सबसे अलग फ़ैक्ट ये है कि कई जगहों पर तेजस के शो ज़ीरो टिकट बिकने की वजह से कैंसल हो रहे हैं.

2. द कॉमनमैन नाम के x अकाउंट ने कंगना के हिसाब से पूरे भारत को एंटी नेशनल बताते हुए मौज ले ली. उनकी तरफ से लिखा गया:
जो इनकी फिल्म न देखे, वो एंटी नेशनल. इस हिसाब से पूरे भारतवासी ही एंटी नेशनल बना दिए, इसके कलेक्शन को देखते हुए.

3. सोनी राज सिंह ने लिखा:
कंगना की मूवीज न देखने के लिए एंटी नेशनल होने पर गर्व है.

4. एक और यूजर ने लिखा:
अब ये आधिकारिक है. कंगना ने घोषणा की है कि कुछ एंटी नेशनल लोग हैं, जो उनकी फिल्म के पीछे पड़े हैं. और इसे वो सुपर डुपर हिट नहीं होने देंगे, जो ये होनी चाहिए. मैं उनमें से एक हूं और मैं बहुत शर्मिंदा हूं. लेकिन ये बात भी मुझे इस आपदा को देखने के लिए हॉल में नहीं ले जा पाएगी. इंकलाब जिंदाबाद.

फिल्म की स्क्रीनिंग में योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. कंगना ने बताया कि वो भावुक हो गए थे. इस पर लोगों ने मज़े लिए. 

5. अवधेश शर्मा नाम के एक X यूजर ने लिखा:
उनकी (योगी आदित्यनाथ) आंखों में आंसू आ गए थे, कौन-सी फिल्म देख ली, टाइम ही पास नही हो रहा है.

6. दर्श नाम के यूजर ने योगी आदित्यनाथ के लिए लिखा:
राजनेता बनना सचमुच एक कठिन काम है. कल्पना कीजिए कि आपको एक फिल्म के रूप में बेची जाने वाली क्रिंज रील्स के कलेक्शन को देखना पड़ रहा है.

Comments