Latest Jobs in Bihar 2023: अक्टूबर 2023 में निकाली गयी सभी भर्तियों की सूचि निचे उपलब्ध करवाई जा रही है, उसके के साथ-साथ आप इन भर्तियों की पूरी जानकारी तथा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक भी उपलब्ध करवाया गया है.
1. Bihar Panchayati Raj LDC Vacancy 2023
यह बहाली बिहार के Retired Lower Division Clerk के लिए निकाली गई है. यदि आप एक सेवानिवृत LDC सरकारी सेवक हैं तो इस पद के लिए आवेदन कर सकत हैं. बिहार पंचायती राज की तरफ से निकाली गई इस भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जा रहा है जिसकी अंतिम तिथि दिनांक 20/10/2023 है. निम्न वर्गीय लिपिक के लिए कुल 504 वैकेंसी घोषित की गई है. फॉर्म को भरने से पहले, इसकी पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त करें. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए निचे लिंक उपलब्ध किया गया है.
state.bihar.gov.in/biharprd
Link👇👇👇
https://online.bih.nic.in/PRDLIP/(S(kiuuuto4zbykci1xszwuprgp))/Register.aspx
2. Bihar Police Daroga Vacancy 2023
यह बहाली Sub Inspector के 1275 पद के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा निकाली गई है. इस बहाली का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है तथा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 05/10/2023 से shuru हो रही है. ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक 05/11/2023 है. यदि आप एक ग्रेजुएट तथा एक प्रतिष्ठित पद पर नौकरी करना चाहते हैं इस यह मौका न गवाएं. ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले इसकी पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त करें, जो निचे उपलब्ध है. साथ में ऑनलाइन अप्लाई लिंक भी उपलब्ध है.
https://apply-bpssc.com/BPSSC_SI_02_23/applicationInstructions
3. Jila Samaharnalay Khagaria Bharti 2023
यह बहाली जिला समाहरणालय खगड़िया, बाल संरक्षण इकाई द्वारा अलग-अलग पदों के लिए संविदा के आधार पर निकाली गई है. पदों के नाम हैं, मैनेजर, सामाजिक कार्यकर्ता, नर्स, चिकित्सा, आया एवं चौकीदार. इस बहाली लिए ऑफलाइन आवेदन भरा जायेगा. आवेदन की अंतिम तिथि 23/10/2023 है. यदि आप भी इनमे से किसी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दी गई जानकारी को अच्छी तरह पढ़ें एवं कहे अनुसार अपना आवेदन करें.
Link 👇👇👇👇
https://khagaria.nic.in/
4. Bihar BSSC Inter Level Vacancy 2023
यदि आप इन्टर पास हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. जी हाँ, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने इंटर लेवल भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बहाली के अंतर्गत 11098 रिक्त पदों पर निम्नवर्गीय क्लर्क, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी एवं अन्य पदों पर चयन किया जायेगा. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 27/09/2023 से शुरू हो रहा है तथा इसकी अंतिम तिथि 11/11/2023 होगी. यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें.
Link 👇👇👇👇
https://www.onlinebssc.com/2023interlevel/Registration.php
5. Bihar Tola Sevak Bharti 2023
बिहार में टोला सेवक (शिक्षा सेवक) की नई बहाली आई है. बिहार टोला सेवक भर्ती 2023 का आवेदन 19/8/2023 से शुरू हो चूका है. फॉर्म भरने के अंतिम तिथि सभी जिलों के लिए अलग-अलग बताई जा रही है. पद के लिए आवेदन ऑफलाइन फॉर्म के माध्यम से किया जायेगा. शिक्षा सेवक पद पर आवेदन करने के न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है. टोला सेवक की सैलरी कुछ 10,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. यदि आप भी बिहार में टोला सेवक की नौकरी करना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Link 👇👇👇👇
https://drive.google.com/file/d/1-F2susXzHK6AN01ATovPqXTQT8oVriIY/view?pli=1
Comments
Post a Comment