आदर्श का जन्म 5 नवंबर 1996 को बिहार के भागलपुर में हुआ था। उनके पिता एक शिक्षक हैं। आदर्श अपनी दशवीं तक की शिक्षा उसी सरकारी स्कूल से की है जिसमे उनके पिता पढ़ाते हैं। इसके बाद आदर्श ने अंग्रेजी माध्यम से बारहवीं की पढाई पूरी की। आदर्श भौतिकी में पोस्ट ग्रेजुशन कर राखी है।
आदर्श आनंद व्यक्तिगत जीवन विवरण
- असली नाम ____________आदर्श आनंद
- उपनाम _______________आदर्श
- जन्म की तारीख__________10 अप्रैल 1998
- जन्मस्थल______________गोपालपुर, भागलपुर, बिहार, भारत
- गृहनगर/वर्तमान निवास_____गोपालपुर, भागलपुर, बिहार, भारत
- राष्ट्रीयता________________भारतीय
- शैक्षणिक योग्यता_________ स्नातक (Graduate)
- शिक्षा__________________भागलपुर पब्लिक स्कूल
- विश्वविद्यालय_____________भागलपुर कॉलेज
- धर्म___________________ हिन्दू धर्म
- राशि चक्र चिन्ह___________तुला
- पेशा_________________हास्य अभिनेता | यूट्यूबर
आदर्श का मन ही डांसिंग, एक्टिंग और गाना गाने और सुनने में लगता था बचपन से ही वे बहुत ही क्रिएटिव दिमाग के थे वे अपने टैलेंट को दिखाने लिए एक प्लेट फॉर्म खोज रहे थे तभी उन्होंने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया ,लेकिन उनको वहां भी कोई खास सफलता नहीं मिली। तभी अचानक एक चाइना की एप्प टिक-टोक आया सभी लोग अपना टैलेंट शार्ट वीडियो के फॉर्म में उस एप्प में दिखाने लगे आदर्श ने भी अपना अकाउंट बनाया और अपना अंदाज में वीडियो किया। लोगो ने इनके वीडियो प्यार दिया की पता ही नहीं फोलोवर चार से चार मिलियन कब पहुँच गया। लोगो ने इनके वीडियो को खूब पसंद किया और खूब एक दूसरे के साथ साझा भी किया। इसके साथ इन्होने अपने यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो नहीं उस पर रहे लोगो ने वहां भी बहुत प्यार दिया।
फिर अचानक एक दिन भारत सरकार सारी लगभग सभी एप्प को भारत में बंद करना शुरू कर दिया जिसमे टिक टोक भी शामिल था। इस समय सभी टिक टोक स्टार को एक बड़ा झटका लगा परन्तु हार नहीं माना यूट्यूब पर लगातार वीडियो डालते रहा लोगो ने वहाँ भी बहुत प्यार और आज इनके यूट्यूब पर मिलियंस मे सब्सक्राइबर है।
आदर्श अभी तक बहुत सारे प्रोग्राम में भी हिस्सा ले चुके हैं। आदर्श भागलपुर 90. 4 FM को एक आर जे के रूप में ज्वाइन किया था।आदर्श को जी टीवी पर आने वाला एक शो मस्ती विथ मनीष पॉल में कंटेस्टेंट के तौर पर चुना गया था। वे अभी तक 150 से ज्यादा एक्टर ,लीडर और कमेडियन का मिमिकरी कर लेता है। वर्तमान समय में दूर-दूर से लोग उससे मिलने के लिए आते हैं।
News By: SM Hindi News Bihar
Comments
Post a Comment